उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में पीएचडी द्वितीय वर्ष के एक छात्र की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान हर्षित जानी (30) के रूप में हुई है, जो राजस्थान का निवासी था।
पेसमेकर लगा हुआ था छात्र को
विवि चिकित्सालय के डॉ. विजय विश्वास ने बताया कि छात्र को पहले से पेसमेकर लगाया गया था। संभवतः पेसमेकर में किसी तकनीकी खराबी के चलते उसकी मौत हुई है। जब छात्र को विश्वविद्यालय चिकित्सालय में लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर
छात्र की मौत की पुष्टि के लिए शव को जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शोक की लहर
विवि परिसर में छात्र की मौत से शोक की लहर दौड़ गई। साथी छात्रों और शिक्षकों ने हर्षित जानी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस घटना ने विवि समुदाय को हिला कर रख दिया है।
जांच के बाद ही स्पष्ट होगी असली वजह
पुलिस और चिकित्सा टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही छात्र की मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, विवि प्रशासन ने इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।