Demo

उत्तराखंड के टिहरी, चमोली, और उत्तरकाशी जिलों में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं। घटनाओं के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।

 

टिहरी में कार नदी में गिरी, चालक लापता

 

पहली घटना टिहरी जिले के व्यासी क्षेत्र में हुई, जहां एक इनोवा क्रिस्टा कार का चालक रात से लापता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, लापता चालक ने रात में अपने घर फोन किया था, लेकिन उसके बाद से संपर्क नहीं हो पाया। सुबह खोजबीन के दौरान एसडीआरएफ की टीम को अटाली गंगा के पास कार के नदी में गिरने के निशान मिले। चालक अंकित चमोली, देहरादून के नत्थनपुर का निवासी है, लेकिन उसकी अब तक कोई खबर नहीं मिल पाई है। खोज कार्य में एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम जुटी हुई है।

 

जोशीमठ में कैंपर खाई में गिरा, एक लापता

चमोली जिले के जोशीमठ में भी एक हादसा हुआ, जहां हेलंग के पास एक कैंपर वाहन खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय निवासियों ने मिलकर हादसे में दो लोगों को बचाया, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। राहत कार्य जारी है, और एसडीआरएफ की टीम संभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्ति की खोज कर रही है।

उत्तरकाशी में ट्रक हादसा, चालक की मौत

 

उत्तरकाशी के धरासू क्षेत्र में ब्रह्मखाल के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक से चालक के शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मुकेश भंडारी के रूप में हुई है, जो उत्तरकाशी के कुरमुला/ठीकरा पोस्ट सेलाना खुर्मला का निवासी था।

 

टनकपुर में नदी में मिला अज्ञात शव

दूसरी ओर, टनकपुर में चोका नामक स्थान पर नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दिया। एसडीआरएफ टीम ने शव को नदी से निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।

इन हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई है। एसडीआरएफ टीम हर घटना स्थल पर पहुंचकर प्रभावित लोगों की सहायता कर रही है।

Share.
Leave A Reply