Demo

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अनुदेशक (Instructor) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा पिछले साल 20 नवंबर से 14 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में तकनीकी संवर्ग (Technical Cadre) के अनुदेशकों की नियुक्ति होनी है।

 

परीक्षा के बाद आयोग ने उत्तर कुंजी जारी की थी, लेकिन कुछ सवालों और उत्तरों को लेकर आपत्तियां दर्ज की गईं। इसके बाद 45 अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण इनमें से 21 अभ्यर्थियों के परिणाम फिलहाल रोक दिए गए हैं। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी है।

 

सचिव ने बताया कि इन 21 अभ्यर्थियों को पात्र माना गया है, लेकिन उनके परिणाम कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे जारी किए जाएंगे। बाकी उम्मीदवारों का परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य के विभिन्न तकनीकी विभागों में अनुदेशकों की कमी को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग ने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बताते हुए कहा है कि कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें।

Share.
Leave A Reply