नैनीताल जनपद के रामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गागर के पास घूमने आए गाजियाबाद के एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे पर्यटकों की कार अचानक मोड़ पर संतुलन खो बैठी और कई मीटर नीचे खाई में गिरते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। भवाली पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रातभर चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग गाजियाबाद के निवासी थे।
राहत दल ने खाई से जिन लोगों को बाहर निकाला, उनमें शामिल हैं:
नितिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी
रुचि (39) पुत्री विजेंद्र चौधरी
निस्ता (14) पुत्री विकास
शामा पुत्री नितिन
कंचन (26) पत्नी नितिन
लवे (11) पुत्र विकास
सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी
लक्शी (12) पुत्र विकास
सभी को तत्काल भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सचिन (32) और लक्शी (12) को मृत घोषित कर दिया। वहीं छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर किया गया।
कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे के सभी घायल अब एसटीएच में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है। मृतकों के शवों को भवाली में रखा गया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
ऊँचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर विशेष सावधानी बरतें और रात के समय ड्राइविंग से बचें।

