देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, उधमसिंहनगर जिले में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र से अति तीव्र बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। शुक्रवार को देहरादून में दिनभर गर्मी रही, लेकिन शाम को हुई बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया
।