उत्तराखंड सरकार खेल क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी है कि इसका शिलान्यास राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) को किया जाएगा।
इस विश्वविद्यालय की शुरुआती व्यवस्था को मज़बूती देने के लिए शासन ने तीन पदों पर अस्थायी नियुक्तियां की हैं:
कुलपति: विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा
कुलसचिव: खेल निदेशक आशीष चौहान
वित्त नियंत्रक: खेल विभाग में कार्यरत वीएन पांडे
ये अधिकारी अगले आदेशों या अधिकतम एक साल तक इन पदों पर कार्य करेंगे।
खास बात ये है कि तीनों अधिकारी वर्तमान वेतनमान पर ही काम करेंगे और उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता नहीं मिलेगा। हालांकि, विधेयक 2025 में इन पदों के लिए तय वेतनमान इस प्रकार हैं:
कुलपति: ₹2,10,000 प्रति माह + ₹5,000 विशेष भत्ता
कुलसचिव: ₹78,800 से ₹2,09,200
वित्त नियंत्रक: ₹1,23,100 से ₹2,15,900
खेल मंत्री के अनुसार, विश्वविद्यालय को जल्द UGC से मान्यता दिलाने, निर्माण कार्य शुरू करने और खेल शिक्षा से जुड़े बुनियादी ढांचे को तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। यह पहल राज्य में युवाओं के लिए खेल विज्ञान, कोचिंग और प्रबं
धन के नए अवसर खोलेगी।