उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में रविवार रात बादल फटने से खीरगंगा नदी में बाढ़ आ गई। अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से अधिक लोग लापता हैं। गांव में करीब 200 लोग फंसे हैं, जिनकी मदद के लिए सेना, ITBP, SDRF और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्य में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर हालात की समीक्षा की और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मोबाइल नेटवर्क ठप है और बिजली की बहाली का कार्य जारी है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि अब तक 120 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि कई सड़कें और पुल बाढ़ में बह गए हैं।
गंगोत्री हाईवे क्षतिग्रस्त होने से राहत कार्यों में बाधा आ रही है। हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर चेतावनी के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा
है।