उत्तरकाशी: बड़कोट में भीषण आग से सात मकान और पांच दुकानें जलकर राख, सिलेंडर विस्फोट से मची अफरा-तफरी

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में देर रात एक भीषण आगजनी की घटना में सात आवासीय मकान और पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास की है, जहां रात करीब 2 बजे अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में मकान और दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो गया। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों को अपनी जान बचाने के लिए आग की लपटों के बीच से भागना पड़ा।

स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

आग लगने के बाद स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बड़कोट में मौजूद फायर सर्विस का वाहन खराब था, जिससे आग बुझाने में देरी हुई। नौगांव और पुरोला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं, तब जाकर आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

सिलेंडर विस्फोट से मची दहशत

आगजनी के दौरान एक के बाद एक चार गैस सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर सर्विस को सूचना देने के बाद भी गाड़ियां डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचीं, जिससे आग और विकराल हो गई।

रातभर अफरा-तफरी का माहौल

इस घटना के बाद बड़कोट कस्बे में पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस, होमगार्ड और आईआरबी के जवान मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पीड़ित परिवारों ने ली अन्यत्र शरण

इस अग्निकांड में जिन परिवारों के घर जले हैं, उन्होंने फिलहाल अन्यत्र शरण ले रखी है। आगजनी से प्रभावित मकानों में राकेश भंडारी, चंद्रपाल, कल्याण सिंह, मंगल सिंह और शैलेन्द्र सिंह के घर शामिल हैं। राकेश भंडारी का परिवार घटना के समय घर में मौजूद था, लेकिन उन्होंने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई।

दुकानों में हुआ भारी नुकसान

आग में तीन दुकानें, जिनमें ड्राईक्लीन, फास्ट फूड और सब्जी की दुकानें शामिल थीं, पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानदारों का कहना है कि इस आगजनी में उनका सारा सामान नष्ट हो गया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

फायर सर्विस की लेटलतीफी और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आग लगने की सूचना के बाद भी आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में फायर सर्विस की व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version