विकासनगर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौजा ढकरानी में जमीन पर कब्जा रोकने के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में छह लोग शामिल थे, जिन्होंने फावड़ा, कुदाल और रोड जैसे उपकरणों से हमला किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नसीम, जो चौकी हरबर्टपुर का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि उसके नाम पर उक्त क्षेत्र में 0.0112 हेक्टेयर जमीन दर्ज है। जमीन का सौदा उसने अफजल नामक व्यक्ति से किया था, लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण जमीन अफजल को नहीं सौंपी।
मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे अफजल अपनी मां और चार अन्य लोगों के साथ जमीन पर पहुंचा। वहां वे खुदाई करने लगे और नसीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने नसीम पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए, तब आरोपित मौके से भाग निकले।
घायल नसीम का उपचार उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में कराया गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए अफजल, उसकी मां और अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।