रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम और आसपास के क्षेत्र में आज मौसम साफ है, जिससे यात्रा मार्ग खुल गए हैं। सोनप्रयाग में कई दिन से यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को आज केदारनाथ धाम दर्शन के लिए भेजा गया। धाम की ऊँची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है। देशभर से आने वाले भक्त इस नजारे को देखकर काफी प्रसन्न हैं। केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ धाम की यात्रा भी शुरू कर दी गई है।
6 सितंबर शनिवार को पहाड़ों में मौसम ने राहत दी है। सुबह से ही आसमान साफ है। एक सितंबर से बंद पड़ी केदारनाथ यात्रा आज दोबारा शुरू कर दी गई। मौसम साफ रहने पर सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में यात्रा का इंतजार कर रहे हजारों भक्तों को पैदल मार्ग के माध्यम से केदारनाथ धाम भेजा गया। यात्रियों के धाम पहुंचने से वहां की वीरानी दूर होने लगी है। वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने बताया कि केदारनाथ में मौसम साफ है और श्रद्धालु आसानी से बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। यात्रा खुलते ही हजारों भक्त धाम पहुंचे। देश के विभिन्न राज्यों से फोन आ रहे हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से सभी तीर्थयात्री अभी नहीं पहुंच पा रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से सुधरने पर भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है।
पुरोहित उमेश पोस्ती ने यह भी बताया कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फ जम गई है। बर्फ देखकर श्रद्धालु खुश हैं। धाम में सुबह और शाम का ठंडा मौसम अधिक बढ़ गया है, इसलिए नगर पंचायत केदारनाथ ने अलाव की व्यवस्था की है।
बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त आने को उत्सुक हैं, लेकिन बार-बार खराब मौसम के कारण सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को अस्थायी रूप से रोकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग और धाम में सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं। जल्द ही धाम स्थित ध्यान गुफा का संचालन भी बीकेटीसी करेगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
बीकेटीसी सदस्य विनीत पोस्ती ने कहा कि मौसम साफ होने पर केदारनाथ यात्रा दोबारा शुरू की गई है। बिगड़ते मौसम के कारण यात्रा पर असर पड़ रहा है, लेकिन जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रख रहा है।