इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच T-20 मैच चल रहे हैं और भारत के खिलाफ लगातार चार मैच हार चुकी वेस्टइंडीज की टीम को अब एक और बड़ा झटका लगा है, जिस वजह से अब टीम पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है। चलिए देखते हैं क्या हुई गलती और क्या लगा जुर्माना।

दरअसल त्रिनिदाद में खेले गए पहले वेस्टइंडीज बनाम भारत मुकाबले में West Indies की टीम के द्वारा ICC द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया गया है। दरअसल जब पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा था तो इसमें वेस्टइंडीज की टीम ने slow over rate के साथ गेंदबाजी की इस वजह से अब टीम पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम पर उनकी मैच फीस का करीब 20 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है। इस सजा के बारे में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन को जानकारी दे दी गई थी तथा उनके द्वारा इस अपराध को स्वीकार भी कर लिया गया था। जिस वजह से इसमें कोई सुनवाई की जरूरत भी नहीं पड़ी।

Read this : मैदान में रियान पराग ने कर दिया कुछ ऐसा की भड़क उठे फैंस, करने लगे आईपीएल से बाहर करने की मांग, देखिए वीडियो

आपको बता दें की ICC के नियमों के अनुसार अनुच्छेद 2.22 कहता है कि अगर कोई भी टीम निर्धारित समय से अधिक समय गेंदबाजी करने में लगाती है, तो हर ओवर के लिए उस टीम के मैच फीस में से 20% रकम जुर्माने के रूप में वसूल की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version