पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने यमकेश्वर क्षेत्र के गंगा भोगपुर तल्ला स्थित एक रिजॉर्ट में देर रात छापेमारी कर अवैध रेव पार्टी का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान 28 पुरुष और 9 महिलाओं को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि हरिद्वार चीला नहर के पास बने एक रिजॉर्ट में बाहरी राज्यों से आए युवक-युवतियां पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छापा मारकर सभी को पकड़ लिया।
गौर करने वाली बात यह है कि बरसात और मानसून को देखते हुए प्रशासन ने 1 जुलाई से क्षेत्र में सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद रिजॉर्ट संचालक प्रशांत ने नियमों को नजरअंदाज कर पार्टी का आयोजन किया।
फिलहाल पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी
है।