उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बारिश से बदरीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और खतरे के निशान को छू रहा है बता दें कि ऐसे में पुलिस ने धाम में स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को Alert किया।

 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने नदी किनारे न जाने के प्रमुख घाटों के पास फ्लैक्स लगाए हैं। साथ ही पुलिस Loudspeaker से भी लोगों से नदी किनारे न जाने का आग्रह किया जा रहा है। बदरीनाथ के थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। लोगों को नदी किनारे न जाने के लिए कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Dateline खत्म होने के बाद भी अकादमी नहीं पहुंचीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर, जानिए क्या है पूरा मामला 

 

वहीं,प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी शुक्रवार को कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है। आपको बता दें कि इसके अलावा पौड़ी, चमोली जिले में बारिश का Yellow Alert lert जारी किया गया है। अन्य जिलों में तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version