देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बरेली की रहने वाली 28 वर्षीय युवती, जो देहरादून में पढ़ाई के साथ वाल पेंटिंग का कार्य करती थी, को इंटरनेट मीडिया के जरिए निशाना बनाया गया।
बताया गया है कि युवती सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग्स को प्रमोट कर रही थी, जहां उसकी पहचान कुछ मुस्लिम युवकों से हुई। इसके बाद उसे “रिवर्ट टू इस्लाम” नामक ऑनलाइन ग्रुप सहित कई अन्य ग्रुप्स में जोड़ दिया गया।
इन ग्रुप्स में पाकिस्तान, मिस्र और यूके जैसे देशों के लोग शामिल थे, जो उसे इस्लाम धर्म की जानकारी देते रहे। धीरे-धीरे उस पर मानसिक प्रभाव डाला गया और उसे इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को एक अन्य पीड़िता की जांच के दौरान इस युवती की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह मामला इस ओर इशारा करता है कि कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन की ओर प्रेरित किया जा
रहा है।