मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पहली बार जौनसार-बावर के ऐतिहासिक व प्रमुख धार्मिक स्थल लाखामंडल का दौरा किया। पारंपरिक ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और स्थानीय संस्कृति की गरिमा के साथ हुए स्वागत के बीच मुख्यमंत्री ने यहां लाखामंडल को बद्रीनाथ, केदारनाथ और श्री महासू देवता मंदिर हनोल की तरह विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने की बड़ी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में तीर्थ पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी और लोगों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
CM धामी ने किया रुद्राभिषेक, कहा— “महादेव की कृपा से खुलते हैं प्रगति के द्वार”
करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन-पूजन कर रुद्राभिषेक किया। उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य बताते हुए कहा कि लाखामंडल जैसे पांडवकालीन विरासत स्थलों का संरक्षण देवभूमि की पहचान है।
उन्होंने कहा कि महादेव की इच्छा के बिना कोई कार्य संभव नहीं और उनके आशीर्वाद से ही राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।
राज्य के चयनित 13 पर्यटन स्थलों में शामिल लाखामंडल
मुख्यमंत्री ने बताया कि लाखामंडल पहले से ही राज्य के 13 चयनित टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल है।
मास्टर प्लान बनने के बाद यहां—
आधारभूत सुविधाओं का विस्तार
पर्यटकों के लिए आधुनिक व्यवस्थाएँ
सांस्कृतिक विरासत संरक्षण
अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थ अनुभव
जैसी सुविधाएँ विकसित होंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश-विदेश के अधिक श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए यहां पहुंचेंगे।
राज्य विकास पर CM का बड़ा बयान— “अनेक ऐतिहासिक निर्णयों से उत्तराखंड नई ऊंचाइयों पर”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए इन प्रमुख निर्णयों का उल्लेख किया—
सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता के लिए कड़ा नकल विरोधी कानून
लैंड जेहाद व थूक जेहाद पर रोक के लिए सख्त नियम
26,500 युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार
सतत विकास लक्ष्यों में देशभर में अग्रणी प्रदर्शन
UCC को लेकर राज्य का अग्रणी कदम
16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया, CM ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया
कार्यक्रम में उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष गीताराम गौड़ ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों पर आधारित 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
सीएम धामी ने सभी सुझावों के परीक्षण के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मंदिर समिति ने किया सम्मानित, CM बोले— लाखामंडल की आध्यात्मिक विरासत अनुपम
शिव मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंत्री को देवस्थल की विशेष तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखामंडल में तैंतीस कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है और यहां मौजूद प्राचीन अवशेष व प्रमाण सनातन धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं।
उन्होंने जोर दिया कि देवभूमि उत्तराखंड से विश्वभर में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार हो रहा है और लाखामंडल इस चेतना का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।







