Demo

रुद्रप्रयाग जिले के जवाड़ी बाईपास पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार चार युवक घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 

घटना देर रात की है, जब रुद्रप्रयाग कोतवाली के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को यह सूचना मिली कि जवाड़ी बाईपास के पास एक कार खाई में गिर गई है। इस पर तुरंत रतूड़ा पोस्ट से मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने तेजी से बचाव कार्य शुरू किया और वाहन में फंसे चारों घायलों को निकालकर उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया। घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया और फिर अस्पताल भेजा गया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है।

 

घायलों का विवरण:

1. मुकेश सिंह, पुत्र हयात सिंह (उम्र 25 वर्ष): गंभीर घायल, रेफर श्रीनगर बेस अस्पताल

2. आयुष, पुत्र रमेश (उम्र 17 वर्ष)

3. आशीष पंवार, पुत्र कृष्णा (उम्र 26 वर्ष)

4. मयंक सिंह, पुत्र अरविंद: गंभीर घायल, रेफर श्रीनगर बेस अस्पताल

यह भी पढें- रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा: जवाड़ी बाईपास पर वाहन खाई में गिरा, चार युवकों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

Share.
Leave A Reply