Demo

रुद्रपुर: उत्तराखंड में लागू हो रहे समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत शादी और वसीयत के पंजीकरण से अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों को अलग रखने के विरोध में अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस मुद्दे को लेकर जिलेभर की बार एसोसिएशनों ने कार्य बहिष्कार किया और कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

 

प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि यूसीसी पोर्टल पर शादी और वसीयत के पंजीकरण का कार्य आम नागरिक सेवा केंद्र (CSC) के जरिए किया जा रहा है, जिससे अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों का हक मारा जा रहा है। उनका तर्क है कि इस काम को करने का कानूनी अधिकार अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों के पास ही होना चाहिए।

 

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की कि यूसीसी पोर्टल से सीएससी को हटाया जाए और इसकी जगह अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों के लिए अलग पोर्टल बनाया जाए, ताकि वे इस पंजीकरण प्रक्रिया का हिस्सा बने रह सकें।

 

वकीलों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी र

खेंगे।

Share.
Leave A Reply