लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई वायु गुणवत्ता
देहरादून में इन दिनों वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शहर की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। गुरुवार को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 329 तक पहुंच गया।
लगातार दूसरे दिन देहरादून का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। इससे पहले बुधवार को शहर का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था। वहीं 28 दिसंबर को भी देहरादून का एक्यूआई 301 तक पहुंच गया था, जो स्वास्थ्य के लिहाज से चिंताजनक माना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने देश के 242 शहरों की वायु गुणवत्ता को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में 15 ऐसे शहर शामिल हैं, जहां हवा की स्थिति बहुत खराब पाई गई है। इन शहरों की सूची में देहरादून का नाम भी शामिल है।
ऋषिकेश की हवा अपेक्षाकृत बेहतर
देहरादून के मुकाबले ऋषिकेश की स्थिति थोड़ी राहत भरी रही। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को ऋषिकेश का एक्यूआई 136 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।
वहीं काशीपुर शहर की ताजा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो सकी। हालांकि 30 दिसंबर को काशीपुर का एक्यूआई 182 दर्ज किया गया था, जो मध्यम से खराब की श्रेणी के करीब माना जाता है।

