हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर गंगनहर किनारे उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ युवकों ने घाट निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मजदूरों और ठेकेदार के मुंशी पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया और एक मजदूर को नहर में धक्का दे दिया। गनीमत रही कि साथी मजदूरों ने समय रहते उसे बचा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। जांच में सामने आया कि हमलावर ठेकेदार के ही पूर्व कर्मचारी हैं और दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।
पीड़ित हेमंत निवासी गांव फैजाबाद, जिला सहारनपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी फरमान, बिल्लू और भूरा के साथ ठेकेदार अरुण कुमार गुप्ता के अधीन गंगनहर पर सीसी ब्लॉक लगाने का काम कर रहे थे। तभी दोपहर करीब दो बजे मिस्सरपुर अजीतपुर निवासी सागर और उसका भाई शोभित कुछ अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और बिना किसी बहस के हमला कर दिया।
हमलावरों ने मजदूरों को बुरी तरह पीटा और हेमंत को नहर में धक्का दे दिया। शोर सुनकर आसपास के मजदूर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो आरोपी वहां से भाग निकले।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित सागर, शोभित और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना के पीछे ठेकेदार के साथ पुरानी रंजिश ही मुख्य कारण है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की तहकीकात में जुटी हुई है।







