पहचान छिपाकर युवतियों को धोखा देने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

 

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशानुसार, “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत राज्यभर में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, जो अपनी असली पहचान छिपाकर दूसरों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं।

 

इसी अभियान के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना पर सेलाकुई पुलिस ने अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) निवासी इफराज अहमद लोलू (पुत्र इकबाल, वर्तमान पता- डीबीएस कॉलेज, सेलाकुई, देहरादून) को हिरासत में लिया। आरोप है कि वह अपना नाम और धर्म बदलकर, खुद को अत्यधिक संपन्न बताकर युवतियों को प्रेमजाल में फंसा रहा था। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद उसे धारा 172 बीएनएसएस के तहत छोड़ा गया था।

 

हालांकि, रिहा होने के बाद उसके पुनः सक्रिय होने के सबूत मिले। इस बीच, अभियुक्त की पत्नी श्रीमती नाजरीन (निवासी- शेरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून) ने लिखित शिकायत दी, जिसमें आरोप था कि अभियुक्त खुद को राज आहूजा नाम से दिल्ली का रहने वाला बताकर, अमीरी का झूठा दिखावा कर भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहा है।

 

शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0 90/2025, धारा 319/319(2) बीएनएस पंजीकृत की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दोबारा हिरासत में

ले लिया।

Share.
Leave A Reply

Live Almora

Stay connected with Live Almora – your trusted source for local news, events, and updates from Almora and across Uttarakhand. Real stories, real voices, right from the hills.

Contact Us-  
Aryan Sharma
Kalli mitti gaon
Thano road
Raipur dehradun
Phone – 91934 28304

Exit mobile version