उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने होटल कारोबारी के घर पर धावा बोलकर उनकी बेटी को बंधक बनाया और नकदी, जेवरात व लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ले गए। वारदात के बाद आरोपी कारोबारी की कार भी लेकर भागे, जिसे बाद में हाईवे पर छोड़ दिया गया।
सुबह 10:30 बजे की घटना
यह मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर का है। होटल कारोबारी चौधरी गुलवीर सिंह सुबह टहलने गए हुए थे और उनकी बेटी घर पर अकेली थी। तभी तीन युवक हथियार लेकर घर में घुस आए और युवती को डराकर कमरे में बंद कर दिया।
घर खंगालकर फरार
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने घर से 2200 रुपये नकद, गहने और एक लाइसेंसी रिवाल्वर ले ली। साथ ही कारोबारी की कार भी लेकर फरार हुए, लेकिन कुछ दूरी पर कार को हाईवे किनारे छोड़ दिया।
वापस आने पर खुला राज़
गुलवीर सिंह के घर लौटने पर बेटी ने पूरी घटना बताई। इसके बाद तुरंत पुलिस को खबर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस की कार्रवाई
जिलेभर में नाकाबंदी की गई है और पुलिस की कई टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा
किया जाएगा।