Demo

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया और अब T20 सीरीज में भी शानदार शुरुआत की है। पहला मैच भारतीय टीम ने 68 रनों से जीता इस मैच में भारत के दो हीरो रहे रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक। मैच के बाद दिनेश कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन बीसीसीआई टीवी के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। इसमें वह दिनेश कार्तिक को पास बुलाते हैं और उनका इंटरव्यू लेते हैं। इस इंटरव्यू में आर अश्विन जब दिनेश कार्तिक को अपने पास बुलाते हैं तो उनसे कहते हैं कि अपना परिचय दो यानी खुद को इंटरव्यूज करो, जिसे देखकर पहले कार्तिक थोड़ा हैरान हो जाते हैं देखिए वीडियो।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ दिनों से कहीं खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए टीम में एक अच्छा माहौल बनाना भी जरूरी है और दिनेश कार्तिक ने बताया कि इस अच्छे माहौल के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कुछ राहुल द्रविड़ जिम्मेदार है।

read this : मैदान में रियान पराग ने कर दिया कुछ ऐसा की भड़क उठे फैंस, करने लगे आईपीएल से बाहर करने की मांग, देखिए वीडियो

दिनेश कार्तिक के अनुसार उनकी नजर अब T-20 विश्व कप पर है। दिनेश कार्तिक के अनुसार इस वक्त की भारतीय टीम बिल्कुल ही अलग है और वो इस सेटअप को पसंद भी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बेहद शांत रहते हैं, जिससे टीम के अंदर माहौल बेहद शानदार बना हुआ है।

Share.

Leave A Reply