चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में सेना के नौ जवान घायल हो गए। यह घटना नंदप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में उस समय हुई जब सेना के जवानों को लेकर जा रही हिमगिरी कंपनी की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के मुताबिक, बस ज्योतिर्मठ से रायवाला जा रही थी और उसमें कुल 31 सैनिक सवार थे। सोनला के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और राहत टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस तथा निजी वाहनों की सहायता से कर्णप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, घायल जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि अन्य सभी सैनिक सुरक्षित हैं। प्रशासन और सेना के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। प्राथमिक दृष्टि में वाहन में तकनीकी खराबी या चालक की गलती की आशंका जताई जा रही है।