उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पंतनगर पहुंचे, जहां उनका पंतनगर हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जिले के अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

सीएम धामी यहां आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस सम्मेलन में कृषि से जुड़े वैज्ञानिक, किसान और विशेषज्ञ एकत्रित हुए हैं, जहां नई तकनीकों और कृषि विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की जा रही है।

 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है, जिससे खेती को और उन्नत बनाया जा सके। उन्होंने कृषि में आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया और किसानों को नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 

सम्मेलन में किसानों को नवीनतम कृषि शोध और आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी दी गई, जिससे वे अपनी उपज को बेहतर बना सकें। इसके अलावा, सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली सब्सिडी और सहायता योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

 

सीएम धामी ने इस अवसर पर पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की सराहना की और कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version