देहरादून का करीब 120 साल पुराना आढ़त बाजार अब शिफ्ट होने जा रहा है। एमडीडीए की योजना के तहत इसे हरिद्वार रोड स्थित ब्राह्मणवाला में बसाया जाएगा, जहां लगभग 10 हेक्टेयर जमीन पर नए प्लॉट तैयार किए गए हैं।
यहां 350 व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। मुआवजे या नई दुकान के विकल्प में से अधिकांश व्यापारियों ने अपनी सहमति दे दी है। करीब 126 करोड़ रुपये का मुआवजा तय किया गया है।
जैसे ही स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी होगी, सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक 1.55 किमी लंबी सड़क को 24 मीटर चौड़ा करने का कार्य शुरू हो जाएगा।
नए बाजार में तैयारियां लगभग पूरी:
15 से 150 वर्ग मीटर तक की कई दुकानें बनकर तैयार हैं।
सीमांकन अंतिम चरण में है।
प्लॉट आवंटन जल्द शुरू होगा।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार, सभी व्यापारियों को व्यवस्थित रूप से नई जगह शिफ्ट किया जाएगा। यह परियोजना देहरादून के ट्रैफिक और व्यापारिक ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल
मानी जा रही है।