उत्तराखंड में चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) दिसंबर या जनवरी से शुरू होने वाला है। इसी के तहत दूसरे राज्यों से शादी कर उत्तराखंड आई महिलाओं के लिए एक नई प्रक्रिया लागू हो रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साल 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है, जिससे अब इन महिलाओं को मतदाता सूची में अपना नाम सुरक्षित रखने के लिए अपने मायके से जरूरी दस्तावेज लाने होंगे।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, यूपी समेत कई राज्यों ने भी 2003 की वोटर लिस्ट जारी कर दी है। जिन महिलाओं का उस समय मायके में वोट दर्ज था, उन्हें उसकी जानकारी एसआईआर के दौरान देनी होगी। अगर उस समय उनका वोट दर्ज नहीं था, तो उन्हें अपने माता-पिता की 2003 की मतदाता जानकारी एसआईआर फॉर्म में भरनी होगी।
चूंकि उत्तराखंड की वोटर लिस्ट अभी फ्रीज नहीं हुई है, इसलिए नाम, पता और अन्य विवरणों में बदलाव भी आसानी से कराए जा सकते हैं।
निर्वाचन विभाग ने सलाह दी है कि एसआईआर शुरू होने से पहले ही सभी महिलाएं अपने दस्तावेज तैयार रख लें, ताकि प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न आए।







