देहरादून नगर निगम में आज नए महापौर सौरभ थपलियाल और सभी निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह शाम 5 बजे हुआ, जिसमें गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने महापौर सौरभ थपलियाल को शपथ दिलवाई। इसके बाद, मेयर सौरभ थपलियाल ने सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नगर निगम में नए जनप्रतिनिधियों के चयन के बाद यह समारोह बेहद खास था, क्योंकि इससे शहर की सरकार को आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालने का मौका मिला। पूरे कार्यक्रम के दौरान नगर निगम परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं और उनसे नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की अपील की। शहरवासियों को भी इस कार्यक्रम में काफी दिलचस्पी थी, क्योंकि अब वे अपने नए पार्षदों से अपने क्षेत्र के विकास की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही नगर निगम का नया कार्यकाल आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है, जिससे शहर के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

 

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version