उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश में उत्सव का माहौल है। इसी क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रही हैं। अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी मुख्य अतिथि
रविवार को राष्ट्रपति मुर्मू सुबह लगभग 10:15 बजे वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सेना के हेलिकॉप्टर से हरिद्वार रवाना होंगी।
हरिद्वार पहुंचकर राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय, बहादराबाद के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान करेंगी। इसके बाद वह रात्रि विश्राम राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून में करेंगी।
सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगी संबोधित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। यह संबोधन राज्य के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि उत्तराखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
दोपहर बाद राष्ट्रपति नैनीताल स्थित राजभवन पहुंचेंगी, जहां शाम को आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगी।
कैंची धाम में दर्शन कर कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
तीसरे दिन यानी मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी। इसके बाद वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, एयरपोर्ट पर हुई रिहर्सल
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा रिहर्सल की गई, जबकि चार हेलिकॉप्टर पहले ही अभ्यास के लिए पहुंच चुके हैं।
पूरे दौरे के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपीजी, राज्य पुलिस, एसडीआरएफ और खुफिया एजेंसियों की टीमें तैनात रहेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को करेंगे सैन्य धाम का लोकार्पण
राष्ट्रपति के इस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर गुनियाल गांव स्थित सैन्य धाम का लोकार्पण करेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सैन्य धाम में वीरता को समर्पित म्यूजियम, थियेटर और लाइट एंड साउंड शो जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से देश के वीर बलिदानियों के शौर्य और पराक्रम की गाथाएं प्रदर्शित की जाएंगी।
इस प्रकार, आने वाले दिनों में उत्तराखंड राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों के दौरे का साक्षी बनेगा — जो राज्य की रजत जयंती के इस विशेष अवसर को और भी ऐतिहासिक बना देगा।







