Demo

 

देहरादून की राजधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपती ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपित दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

शिकायतकर्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि उनकी जान-पहचान अनंदिता भारद्वाग और उनके पति विक्रांत भारद्वाज से हुई थी, जो देहरादून की एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी में रहते हैं। दोनों ने खुद को गोल्फर्स लिकर एस्टेट नामक शराब स्टोर के संचालक बताते हुए स्टोर में साझेदारी के नाम पर निवेश का प्रस्ताव रखा। रोहित को आकर्षक मुनाफे और प्रलोभनों से प्रभावित होकर उन्होंने निवेश करने का निर्णय लिया।

कैसे हुआ धोखाधड़ी का खेल

रोहित ने विक्रांत को दो लाख रुपये नकद दिए और बाद में 20 मई 2024 को ‘लिकर ब्रोस’ नामक स्टोर के खाते में 10 लाख और अगले दिन पांच लाख रुपये ट्रांसफर किए। दोनों पक्षों के बीच एक पार्टनरशिप डीड भी बनाई गई, जिसमें यह उल्लेख था कि फर्म का बैंक खाता संयुक्त रूप से संचालित होगा। लेकिन आरोप है कि अनंदिता ने कोई संयुक्त खाता नहीं खुलवाया और अपनी निजी फर्म के खाते में ही लेन-देन करती रहीं।

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने जब इस पर आपत्ति जताई तो उन्हें ‘लिकर ब्रोस’ में साझेदार बनाने का नया प्रस्ताव दिया गया। परंतु आरोप है कि यह भी एक छलावा निकला और लाखों रुपये गबन कर लिए गए। राजपुर थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि रोहित अग्रवाल की तहरीर के आधार पर अनंदिता और विक्रांत भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply