देहरादून। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। मुख्यमंत्री फिलहाल उत्तरकाशी प्रवास पर हैं, इसलिए उन्होंने बैठक में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत हालिया आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गई।
बैठक में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र सहित प्रदेशभर में आई आपदाओं पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। अधिकारियों ने धराली में हुई भारी क्षति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति और भविष्य की तैयारियों पर कैबिनेट को अवगत कराया।
कैबिनेट ने 19 अगस्त से होने वाले विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट को भी स्वीकृति दी। यह बजट राज्य के विकास कार्यों के साथ-साथ आपदा राहत एवं पुनर्वास की गति बढ़ाने में सहायक माना जा रहा है।
बैठक का समापन आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देशों के साथ किया
गया।