डोईवाला क्षेत्र के जौलीग्रांट में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में उसने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताने वाले एक भाजपा नेता पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया।
मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार, निवासी तलसारी (पो. गिरगांव, जिला पौड़ी गढ़वाल) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से जौलीग्रांट के कोठारी मोहल्ले में रह रहा था, हालांकि मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल का रहने वाला था।
आरोपों से भरे इस वीडियो को बनाने के बाद जितेंद्र ने श्रीनगर गढ़वाल स्थित अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अब युवक के वीडियो और लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस व एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन
गई है।