देहरादून में एक महिला ने अपने शराबी पति से जान का खतरा बताते हुए जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि उसका पति, जो अर्धसैनिक बल में तैनात है, आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की कोशिश करता है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एक बार उसने पत्नी और 10 वर्षीय बेटी पर आग लगाने का प्रयास किया, और असफल होने पर उन पर तेजाब डालने की कोशिश की
पीड़िता हेमलता ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के सामने अपने व अपनी बेटी के जीवन की सुरक्षा की मांग की और गुजारे-भत्ते की भी अपील की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई और महिला व उसकी बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दि
जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में ऐसे कई मामले जिलाधिकारी के संज्ञान में आए हैं, जिनमें पारिवारिक विवादों और घरेलू हिंसा की शिकायतें शामिल हैं। पुलिस में सुनवाई न होने पर अब जिला प्रशासन खुद पहल कर रहा है और ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करवा रहा है। प्रशासन ने बताया कि हर सप्ताह जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन से अधिक ऐसे प्रकरण सामने आते हैं। अब तक 110 से अधिक ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनकी लगातार निगरानी भी की जा रही
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे किसी भी मामले में पीड़ित को अब न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा







