उत्तराखंड एसटीएफ ने दवा बाजार में सक्रिय एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नामी ब्रांडों की नकली दवाएं तैयार कर बेच रहा था। इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना समेत छह लोग पकड़े गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में हिमाचल प्रदेश के बद्दी से पकड़ा गया विजय कुमार पांडेय भी शामिल है, जो प्रिंटिंग प्रेस चलाता था। वह दवाओं की पैकेजिंग सामग्री—जैसे एल्यूमिनियम फॉयल पर बने रैपर और क्यूआर कोड—तैयार करता था। इन्हीं पैकिंग सामग्री का इस्तेमाल नकली दवाओं को असली दिखाने के लिए किया जा रहा था।
इससे पहले एसटीएफ ने गिरोह से जुड़े पांच अन्य लोगों—संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा—को भी गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और कई राज्यों में नकली दवाओं की आपूर्ति कर रहा था।
इस खुलासे के बाद न सिर्फ दवा उद्योग, बल्कि आम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई जा र
ही है।