उत्तराखंड सरकार ने भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में शहीद हुए जवानों के परिजनों व आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो शहीद सैनिकों के परिजनों को समूह ‘ग’ के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी है।
शहीद जगेंद्र सिंह की पत्नी किरन को टिहरी जिलाधिकारी कार्यालय में।
शहीद आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी में सेवायोजित किया जाएगा।
राज्य सरकार ने इसके लिए विशेष नियमावली भी बनाई है, ताकि शहीदों के परिजनों को सम्मानपूर्वक सेवा दी जा सके।
100 करोड़ से अधिक की स्वीकृति, राज्य में विकास कार्यों को मिलेगी गति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है। प्रमुख स्वीकृतियाँ इस प्रकार हैं:
देहरादून के मिट्ठीबेरी-परवल-चांदनी चौक मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 12.3 करोड़ रुपये।
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आंतरिक मार्गों के सुधार हेतु 3.52 करोड़ रुपये।
हरिद्वार जिला कारागार में नए बैरक निर्माण के लिए 5.91 करोड़ रुपये।
टिहरी में दो आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के भवन निर्माण के लिए कुल 5.39 करोड़ रुपये।
विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 74 करोड़ रुपये (राजस्व मद में 7 करोड़ + पूंजीगत मद में 67 करोड़) की धनराशि जारी की गई है।