देहरादून में तेज़ कोहरे और रेलवे स्टेशन पर जारी मरम्मत कार्य का सीधा असर रेल संचालन पर पड़ रहा है। लगातार तीसरे दिन भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहीं, जिससे यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गईं। रेलवे प्रशासन ने इस असुविधा पर खेद जताते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस लगातार तीसरे दिन लक्सर में ही रद्द करनी पड़ी। ट्रेन के रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए और उन्हें हरिद्वार तथा देहरादून पहुंचने के लिए जनता एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों और निजी साधनों का सहारा लेना पड़ा।
सात दिसंबर से देहरादून स्टेशन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण काठगोदाम–देहरादून एक्सप्रेस और सूबेदारगंज–देहरादून लिंक एक्सप्रेस को भी लक्सर स्टेशन पर ही निरस्त किया जा रहा है। बुधवार को भी दोनों ट्रेनों को लक्सर से आगे नहीं चलाया गया, जिसके चलते देहरादून और हरिद्वार के यात्रियों को लक्सर तक पहुंचकर आगे की यात्रा तय करनी पड़ी।
इसके अलावा घने कोहरे के कारण टाटानगर एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, और पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों को भी बुधवार को रद्द कर दिया गया। वहीं मरम्मत कार्यों की वजह से देहरादून–सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन भी नहीं चल सकी।
लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं, जबकि कुछ को घंटों तक स्टेशन पर इंतज़ार करना पड़ा। रेलवे विभाग ने सलाह दी है कि यात्री सफर से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य जांच लें।







