हल्द्वानी के बरेली रोड पर रविवार रात तब हड़कंप मच गया जब मंदिर के पास गोवंश के अवशेष मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई, नारेबाजी शुरू हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। युवकों के आक्रोश के चलते दुकानों के शटर तेज़ी से गिरने लगे और इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
इसी बीच शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पत्थरबाजी होने से स्थिति और बिगड़ गई। रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद लोग जान बचाकर बाहर भागे। पुलिस को भी भीड़ की ओर से पथराव झेलना पड़ा, जिसके बाद हालात नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
हालांकि बाद में सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने मामले का पूरा रुख बदल दिया, जिसमें दिखाई दिया कि गोवंश का अवशेष किसी इंसान ने नहीं, बल्कि एक कुत्ता लेकर आया था और मंदिर के पास छोड़कर चला गया।
कैसे भड़का विवाद—पूरी कहानी
रविवार शाम करीब 7:30 बजे मंदिर के आसपास मौजूद लोगों ने गोवंश का कटा हुआ सिर देखा। कुछ ही मिनटों में इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई। माहौल गर्म हुआ और बड़ी संख्या में युवक वहां जमा हो गए।
पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती रही। जैसे-जैसे तनाव बढ़ा, स्थानीय दुकानदारों ने एहतियातन अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। मंदिर जाने वाली गली में सन्नाटा फैल गया।
इसी बीच शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर कुछ युवकों ने पत्थर चला दिए, जिससे शीशे टूटकर सड़क पर बिखर गए। अंदर बैठे लोग घबराकर बाहर निकलने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने रेस्टोरेंट को तुरंत बंद कराया।
भीड़ के उग्र होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। कई युवक भाग निकले, जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया। रातभर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे।
CCTV में खुला सच: कुत्ता लेकर आया था अवशेष
तनाव के बीच पुलिस ने नजदीकी घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में साफ दिखा कि एक कुत्ता अपने मुंह में गोवंश का सिर दबाए सड़क पर आता है और मंदिर के सामने एक घर के पास उसे छोड़कर लौट जाता है।
यह फुटेज सामने आते ही पुलिस ने स्पष्ट किया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने को भारी सुरक्षा बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया।
कई सीओ, थानाध्यक्ष और पीएसी की टुकड़ियां लगाई गईं
उजाला नगर और आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा
एसएसपी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यदि आवश्यकता हुई तो पैरामिलिट्री फोर्स भी बुलाई जाएगी।
घटना के दौरान मिनट-टू-मिनट घटनाक्रम
• 7:30 बजे – मंदिर के पास अवशेष देखे गए
• 7:35 बजे – पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे
• 7:36 बजे – फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की
• 7:40 बजे – भीड़ बढ़ने लगी
• 8:15 बजे – भीड़ ने बरेली रोड पर जाम लगाने की कोशिश की
• 8:20 बजे – शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पथराव
• 8:45 बजे – टैंपो चालक पर हमला, वाहन पलटाने की कोशिश
• 8:50 बजे – पीलीकोठी में तनाव की सूचना
• 8:55 बजे – महापौर गजराज बिष्ट पहुंचे, भीड़ को समझाया
• 9:10 बजे – बरेली रोड पर फिर हंगामा
• 9:50 बजे – भीड़ दोबारा सड़क पर आई और नारेबाजी
• 10:15 बजे – भीड़ नैनीताल रोड की ओर चली
• 10:45 बजे – एसटीएच मोड़ पर फिर जमावड़ा
• 10:50 बजे – पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा
• 11:30 बजे – भीड़ गलियों में बिखरकर आगे बढ़ गई
पहले भी ऐसे मामलों में फैली थी अफवाह, बाद में निकले थे तथ्य अलग
हल्द्वानी में इससे पहले भी कई बार ऐसे ही घटनाओं में अफवाहों के चलते तनाव बढ़ा है, लेकिन जांच में अलग ही तथ्य सामने आए।
कालाढूंगी में वाहन में मिले अवशेष को लेकर हंगामा हुआ लेकिन बाद में मामला गलत निकला।
मंगल पड़ाव में मूर्ति टूटने से तनाव हुआ, जांच में पता चला कि वह टेंट का सामान लोड करते समय टूट गई थी।
अप्रैल 2025 में राजपुरा मंदिर के पास भी अवशेष मिलने से तनाव हुआ था।







