सोमेश्वर (अल्मोड़ा) में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक कंपनी के एजेंट ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक और उसके बेटे के साथ मिलकर महिला के नाम पर लोन लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद लिया। महिला को इसकी जानकारी तब हुई जब उसके बैंक खाते से ईएमआई की रकम कटने लगी।

 

बाजेली गांव की रहने वाली चंद्रा देवी ने बताया कि उन्होंने 20,000 रुपये के लोन के लिए एक कंपनी में आवेदन किया था। एजेंट ने लोन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनसे ओटीपी (OTP) मांगा, लेकिन बाद में चंद्रा देवी ने लोन की रिक्वेस्ट रद्द कर दी। इसके बाद 20 फरवरी 2025 को उन्हें पता चला कि सोमेश्वर की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान ने उनके नाम पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की ईएमआई शुरू कर दी है। यह रकम उनके बैंक खाते से कट भी गई।

 

जब उन्होंने इस मामले की जांच की, तो पता चला कि कंपनी के एजेंट ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक और उसके बेटे के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की है। इसके बाद चंद्रा देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों—कंपनी के एजेंट, दुकान के मालिक और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version