देहरादून की एक महिला से सोने का कारोबार शुरू कराने का झांसा देकर करीब 40 लाख रुपये हड़पने वाली महिला को उत्तराखंड एसटीएफ ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। ठगी करने के लिए आरोपी ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों और नकली सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल किया था।
जांच टीम ने आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड, एक आधार कार्ड और तीन डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पीड़िता ने मई 2025 में शिकायत दी थी। आरोपी ने अमेरिका के नंबर से कॉल कर खुद को सरकारी एजेंसी की अधिकारी बताया और बार-बार धनराशि अपने खाते में मंगवाई।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने सोने के कच्चे माल के नाम पर रकम ऐंठी। पुलिस के अनुसार, महिला इससे पहले भी गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई साइबर धोखाधड़ी की वारदातों में शामिल रह चुकी
है।