पहाड़ों में हो रही लगातार तेज बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर लगातार ऊपर जा रहा है और यह खतरे के स्तर के करीब पहुंच गया है।
शनिवार सुबह 11 बजे गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर (293.00 मीटर) से अधिक है। दोपहर तक यह बढ़कर 293.25 मीटर हो गया, जो खतरे की सीमा 294.00 मीटर से सिर्फ कुछ ही दूरी पर है।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, फिलहाल गंगा में प्रवाह 1,43,689 क्यूसेक है। बैराज से 1,35,338 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं पीयूजीसी में 8200 क्यूसेक और डीसीएनडी में 151 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि स्थिति और गंभीर होती है तो तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को नदी किनारे और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।