भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में देशवासियों को आगाह किया कि संभावित युद्ध हमारी सोच से भी पहले सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि समय रहते हमें अपनी सैन्य और सामूहिक तैयारियों को उस स्तर तक पहुंचाना होगा, जहां हम एकजुट होकर किसी भी चुनौती का सामना कर सकें। जनरल द्विवेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाला संघर्ष सामूहिक प्रयास से ही जीता जा सकेगा, जिससे देश की सुरक्षा अटूट बनी रहे।