Demo

हल्द्वानी में शनिवार रात एक सैन्यकर्मी और उसके तीन दोस्तों ने शराब के नशे में शहर में जमकर हंगामा किया। घटना की शुरुआत तब हुई जब सैन्यकर्मी ने अपनी नई थार गाड़ी को कालाढूंगी चौराहे पर रोककर अपने दोस्तों के साथ अर्द्धनग्न होकर नाचना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने वहां से गुजर रहे एक ऑटो रिक्शा चालक को रोककर मारपीट की। वहीं पास से जा रहे एक बाइक सवार को भी थप्पड़ मारा, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। हंगामे के कारण इलाके में ट्रैफिक जाम भी लग गया।

 

पूरी घटना को पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में देखा गया, जिसके बाद तुरंत चार सिपाही मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपियों ने अपनी गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। इस पर वायरलेस के जरिए अन्य पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया, और सीसीटीवी कैमरों के जरिए गाड़ी का पीछा किया गया।

 

कुछ समय बाद, थार गाड़ी ज्योलिकोट क्षेत्र में देखी गई, जहां फिर से सैन्यकर्मी और उसके दोस्तों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट की। इस झगड़े में गाड़ी के शीशे टूट गए और वह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद सैन्यकर्मी और उसका एक साथी मौके से भाग निकले, जबकि दो अन्य को पुलिस ने काठगोदाम चौकी के पास पकड़ लिया। अगले दिन ज्योलिकोट में सैन्यकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है और एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके।

Share.
Leave A Reply