हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा क्षेत्र में स्थित राधिका ज्वेलर्स में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने बगल की दुकान से दीवार तोड़कर ज्वेलरी शोरूम में प्रवेश किया और करीब 25 किलो चांदी तथा 400 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी का पता रविवार सुबह तब चला, जब दुकान मालिक ने शोरूम खोला। अंदर का नजारा देखकर वे हैरान रह गए—शोकेस खाली थे, सामान बिखरा पड़ा था और दीवार में बड़ा सुराख नजर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, कुसुमखेड़ा चौराहे के पास कालाढूंगी मुख्य सड़क पर स्थित राधिका ज्वेलर्स की दुकान में यह वारदात शुक्रवार रात को अंजाम दी गई। शनिवार को दुकान बंद रहती है, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इत्मीनान से चोरी को अंजाम दिया। रविवार सुबह जैसे ही दुकान स्वामी ने शटर उठाया, चोरी का खुलासा हुआ और इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ज्वेलर्स शोरूम के ठीक बगल में एक अन्य व्यापारी ने किराए पर दुकान ली थी, जिसे कपड़े के शोरूम में तब्दील किया जा रहा था। इसी दुकान में पिछले कुछ दिनों से कारपेंटर काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं कारपेंटरों ने मौका देखकर राधिका ज्वेलर्स की दीवार को छैनी-हथौड़ी से तोड़ा और भीतर दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने शोरूम में रखे शोकेस से सोने-चांदी के सभी आभूषण निकाल लिए। इसके अलावा उन्होंने गैस कटर मशीन से तिजोरी काटने की भी कोशिश की, हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके। दुकान में लगे छह सीसीटीवी कैमरे और बाहर लगे दो कैमरों की डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए, ताकि पहचान न हो सके। मौके पर पुलिस को छैनी, हथौड़ी, गैस कटर और शराब की बोतलें भी मिली हैं, जिन्हें चोर वहीं छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही मुखानी थाना अध्यक्ष सुनील जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह चोरी सुनियोजित लग रही है और इसमें बगल की दुकान में काम कर रहे कारपेंटरों की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा, ताकि अहम सुराग जुटाए जा सकें।
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की खबर फैलते ही कालाढूंगी मुख्य सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय व्यापारियों में भी घटना को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है। वहीं, दुकान मालिक का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि बगल की दुकान में काम करने वाले लोग इस तरह भरोसा तोड़कर इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देंगे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.






