हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर उत्तराखंड में भव्य शोभायात्रा और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
भव्य शोभायात्रा
– *lशिवाजी धर्मशाला से श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा: दोपहर में निकाली गई शोभायात्रा में मथुरा-वृंदावन की झांकी समेत कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
– 150 कलाकारों की शिव बारात झांकी: शोभायात्रा में 150 कलाकारों ने शिव बारात की झांकी में भाग लिया।
धार्मिक अनुष्ठान
– चुक्खुवाला में शिव राम मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति स्थापना: हनुमानजी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया।
– कलश यात्रा और रामायण पाठ: कलश यात्रा निकालकर रामायण के पाठ का समापन हुआ, जिसके बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव का महत्व
– श्रीराम और हनुमानजी का स्मरण: हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम और हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं।
– हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ: इस दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना विशेष लाभकारी माना जाता है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजन
– जामुनवाला स्थित एकादशमुखी हनुमान मंदिर: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर हनुमानजी की भव्य आरती की गई।
– चमोली कर्णप्रयाग मुख्य बाजार: हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ किया और भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।