हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में बुधवार को गंगा में बहते एक युवक को उत्तराखंड पुलिस की आपदा राहत टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शुरुआती जानकारी में कहा गया कि यह युवक भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा हैं। यह दावा उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो में भी किया गया, जिसमें बचाव अभियान की तस्वीरें साझा की गईं थीं।
हालांकि, जब यह खबर मीडिया में फैल गई तो पहले हुड्डा ने खुद को बचाए जाने की बात से इनकार कर दिया। लेकिन करीब ढाई घंटे बाद उन्होंने पत्रकारों के सामने स्वीकार किया कि वह गंगा में बह गए थे और उन्हें PAC की टीम ने बचाया।
बताया गया कि दीपक हुड्डा कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंचे थे और स्नान के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर तैनात PAC की 40वीं वाहिनी की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी शोर मचाकर टीम का ध्यान खींचा।
बचाव के इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आईं और उत्तराखंड पुलिस ने भी हुड्डा का आभार जताने का दावा किया। हालांकि इस पूरे मामले पर शुरू में असमंजस की स्थिति बनी
रही।





