उत्तराखंड एसटीएफ ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़े दो अपराधियों—मनीष बॉलर और पंकज अष्टवाल—को दबोच लिया है। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि प्रवीण वाल्मीकि, जो कभी सुनील राठी गैंग का हिस्सा रहा है, जेल में रहते हुए भी हरिद्वार क्षेत्र में रंगदारी, अवैध जमीन सौदों और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा।
गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई में सामने आया कि वाल्मीकि ने रुड़की के सुनेहरा गांव में श्याम बिहारी और उनके भाई कृष्ण गोपाल की संपत्ति हड़पने के लिए कई गंभीर वारदातें कराईं। 2018 में कृष्ण गोपाल की हत्या और 2019 में सुभाष पर जानलेवा हमला भी इसी साजिश का हिस्सा था। इसके बाद फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर करोड़ों की संपत्ति कब्जाई और बेच दी गई।
एसटीएफ का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में मनीष और पंकज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
—