हरिद्वार में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान भगत सिंह चौक के पास एक महिला से चेन लूट की वारदात सामने आई है। शिवलोक कॉलोनी निवासी ममता यादव किसी काम से रानीपुर मोड़ की ओर जा रही थीं, तभी दो बाइक सवार युवकों ने कांवड़ यात्री के वेश में उनकी चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।
अचानक हुए हमले में महिला को हल्की चोट भी आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। शहर की सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कांवड़ मेले के दौरान भारी भीड़ के बीच यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की
है।