Demo

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास एक युवक नहाते समय डूब गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि मैदानों से पहाड़ों तक गर्मी बढ़ने लगी है जिस कारण पर्यटक उत्तराखंड की वादियों का रुख करने लगे हैं। अक्सर गर्मियों के इन दो-तीन महीनों में ऋषिकेश और हरिद्वार के घाटों पर स्नान करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। हर बार पर्यटक लापरवाही बरतते हुए हादसों का शिकार हो जाते हैं।

वहीं,इसी बीच खबर आ रही है कि बीते दिन 23 अप्रैल को 40 वर्षीय नरवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासी आल्दो (Haryana) के नूंह जनपद से दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। दोपहर के समय सभी दोस्त उत्तरी हरिद्वार में ठोकर नम्बर 11 अग्रसेन घाट पर नहा रहे थे। इस दौरान नरवीर गंगा के तेज बहाव में आकर डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पहले अपने स्तर से उसकी तलाश की फिर पुलिस को सूचना दी। SDRF टीम द्वारा SI सचिन रावत के नेतृत्व में संभावित स्थानों पर राफ्ट तथा डीप डाइविंग के जरिए लगातार सर्च किया जा रहा है।

सावधान: आपको बता दें कि पर्यटकों को राज्य सरकार द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि उचित स्थान पर ही नहाएं साथ ही पर्यटकों के लिए बोर्ड के माध्यम से भी सूचित किया गया है। कृपया नियमों का पालन करें कूल बनने के चक्कर में परिवार को दुःख न पहुंचाएं !

Share.

Leave A Reply