उत्तराखंड में मानसून की भीषण बारिश का दौर जारी है, जिससे पहाड़ से मैदान तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
टिहरी के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ के थल में 190 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति बरकरार रहने की संभावना है।
देश के पश्चिमी हिस्सों में मानसून विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन हिमालयी क्षेत्र में मानसून की सक्रियता सामान्य से कहीं अधिक बनी हुई है। सोमवार को भी प्रदेशभर में बादल घिरे रहे और कई स्थानों पर तेज बारिश का दौर देखा गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज भी देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर लगातार वर्षा हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। रविवार रात को भी कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिन तक मौसम का यह मिजाज बना रहेगा। इस बीच नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।
स्थानीय प्रशासन भी प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है ताकि जनहानि और संपत्ति नुकसान को कम से कम किया जा सके।