उत्तराखंड में 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. सविन बंसल ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को रविवार के दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार पौड़ी जिले में भी सभी शैक्षणिक संस्थान एक दिन के लिए बंद रहेंगे।
यह फैसला भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की एडवाइजरी के आधार पर लिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 21 जुलाई को उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में तेज बारिश की संभावना है। नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व अल्मोड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही, बिजली चमकने और 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है। स्कूलों को छुट्टी की सूचना भेज दी गई है और सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने व जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।