मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। इसी के चलते चमोली जिला प्रशासन ने एहतियातन विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
मौसम अलर्ट के कारण आज घाटी में पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया। वहीं, हेमकुंड साहिब यात्रा को भी घांघरिया में अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। घांघरिया चौकी प्रभारी अमनदीप के अनुसार, यहां 200 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। प्रशासन ने जिले के सभी ट्रैकिंग मार्गों पर 15 अगस्त तक आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं
।